Advertisement

Snake Worship is restricted in Hindu Mythology

Snake Worship is restricted in Hindu Mythology भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में जिंदा सांपों की पूजा वर्जित है। यहां आप वीडियो में ढकोसलाबाजी देख सकते हैं। जिसे बनाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। अक्सर पंडा और पुरोहित कालसर्प दोष के नाम पर सांप को दूध पिलाने की सिफारिश करते हैं। जो वाकई में सांप को जहर देने के बराबर है। बता दें कि सांप दूध नहीं पीते जनाब। एक तरफ तो आप सांप की पूजा करते हैं। और दूसरी तरफ दूध पिलाकर उसे मारना वास्तव में आपके ऊपर लगे दोष को और बढ़ाता है। इस तरह सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन से पहले उसके दांत तोड़ दिए जाते हैं या फिर जबड़े सिल दिए जाते हैं। फिर बड़ी बहादुरी के साथ सांपों के बीच आडंबर करते हुए पैसे ऐंठे जाते हैं। वास्तव में इन क्रियाकलापों से बचने की जरूरत है।

Snake Worship,Snake Teeth,Nag Panchami,Snake Myths,Snake facts,Snake myths and facts,

Post a Comment

0 Comments