Advertisement

Latest Government and Private jobs vacancies in 2nd week December 2019.सरकारी और प्राइवेट् नौकरी

Latest Government and Private jobs vacancies in 2nd week December  2019.सरकारी और प्राइवेट् नौकरी नमस्कार आप देख रहे है बिहारी न्यूज़ और मै प्रिया एक बार फिर से हाज़िर हूँ बेरोजगारों के लिए रोजगार सीरीज को लेकर. तो चलिए जानते है इस सप्ताह के रोजगारो के बारे में :-
1-
विभाग-Department of Police, Rajasthan
पद-Constable GD and Driver भर्ती
रिक्तियों की संख्या -5000
योग्यता-कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता के साथ भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक. जबकि चालक के लिए कक्षा 10 वीं हाई स्कूल की परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण हो, साथ ही LMV / HMV के साथ 1 वर्ष पुराना मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी|
उम्र सीमा- #ConstableGD के लिए पुरुषो कि उम्र 18 से 23 जबकि महिलाओं के लिए 18 से 28 निर्धारित कि गयी है.और चालक के लिए पुरुषो कि उम्र 18 से 26 ,जबकि महिलाओं के लिए 18 से 31 निर्धारित कि गयी है.राजस्थान राज्य के st,sc निवासी को 5 वर्ष जबकि obc निवासी को 3 वर्ष की उम्र सीमा में छुट दी गयी है|
आवेदन शुल्क- General / OBC / Other State वालो को 400 रूपए ,लेकिन अगर आपकी पारिवारिक आय प्रमाण पत्र के तहत ढाई लाख से कम है तो 350 रूपए आवेदन शुल्क चुकाने होंगे.जबकि राजस्थान राज्य के st,sc को भी आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपय का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा|
आवेदन तिथि-अभी आवेदन की तिथि नही आयी है,इसके लिए आपऑफिसियल साईट www.police.rajasthan.gov.in पर जा कर अपडेट चेक कर सकते है.
कहा करे आवेदन- इच्छुक अभ्यर्थी लिंक सक्रीय होने के बाद recruitment2.rajsthan.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है|
2-
विभाग-#Chhattisgarh लोक सेवा आयोग
पद-State Civil Services,State Police Services,State Finance Service,Food Supplies & Consumer Protection Department,Assistant Director / District Women & Child Development Officer,Assistant Director,Child Development Project Officer,C.G. Subordinate (Account Service),Assistant Superintendent Land Record,Nayab Tehsildar,Excise Sub Inspector,Deputy Registrar,Commercial Tax Inspector,Cooperative Inspector / Cooperative Extension Officer,Assistant Jail Officer .
रिक्तियों की संख्या -199
योग्यता-भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना होन जरुरी |
आवेदन शुल्क- General और Other State वालो को 400 रूपए,जबकि छतीसगढ़ राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे|
आवेदन तिथि-आवेदन करने कि प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2020 है|
कहा करे आवेदन- इच्छुक अभ्यर्थी #www.psc.cg.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है,साथ ही इस सम्बन्ध में यहाँ से और अधिक जानकारी भी ले सकते है|
3-
विभाग-UP State Construction Infrastructure Development Corporation Ltd
पद-Assistant engineer Civil, Assistant engineer Electrical,Assistant engineer Design,Assistant Architect,Company Secretary,Account Officer,Law Officer.
रिक्तियों की संख्या- 62
उम्र सीमा-कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित कि गयी है.जबकि उत्तर प्रदेश के st,sc निवासी को 5 वर्ष एवं obc निवासी को 3 वर्ष कि छुट उम्र सीमा में दी गयी है|
वेतन एवं भत्ते- चयनित अभ्यर्थियों को 15 हज़ार 600 से 39 हज़ार 100 रूपए प्रति माह देय होंगे.
आवेदन शुल्क-General / OBC / EWS एवं other स्टेट वालो को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रूपए ,जबकि उत्तर प्रदेश के st,sc अभ्यर्थियों को 500 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन माध्यम से चुकाने होंगे|
आवेदन तिथि- आवेदन करने कि प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है,जिसकी अंतिम तारीख 1 जनवरी 2020 है|
कहा करे आवेदन-इच्छुक अभ्यर्थी #www.upscidc.org वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है|
4-
विभाग-CISF
पद-Head Constable GD Sport Quota भर्ती
रिक्तियों की संख्या -300
उम्र सीमा-कम से कम 18 एवं अधिकतम 23 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित कि गयी है|
आवेदन शुल्क- जनरल,obc,ews अभ्यर्थियों को 100 रूपए पोस्टल ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान संबंधित अधिकारी भर्ती क्षेत्र के पक्ष में पोस्ट ऑफिस में जहाँ डिमांड ड्राफ्ट देय होया है वहां देय होगा. जबकि st,sc और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नही चुकाना होगा|
आवेदन तिथि-आवेदन कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है.
कहा करे आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में सेल्फ अटेस्टेड सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं और 17.12.2019 को या उससे पहले आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीआईएसएफ कार्यालय के संबंधित डीआईजी को आईपीओ भेज सकते हैं|
6-
विभाग-LIC Housing Finance Ltd
पद-Assistant Manager Legal
रिक्तियों की संख्या -कुल 35 भिन्न-भिन्न राज्यों में खाली है, जिसमे Chhattisgarh में 1,Maharashtra-5,Kerala-1,Uttar Pradesh-4,Karnataka-4,Andhra Pradesh-1,Madhya Pradesh-1,Odihsa-1,Chandigarh-1,Telangana-2,Gujarat-1,Tamil Naidu-5,Bihar-1,Assam-1,West Bengal-2,Delhi-3 और Rajasthan में 1 सीट के लिए भर्ती निकली गयी है.
आवेदन शुल्क- सभी उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क चुकाने होंगे.
आवेदन तिथि-आवेदन कि प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर है.
कहा करे आवेदन-इच्छुक अभ्यर्थी www.lichousing.com पर जाकर करियर सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते है एवं इस सम्बन्ध में वहां से अन्य जानकारी भी ले सकते है|
#Novembersarkarijobs #bihargovtjob2019 #sarkarijobsinbihar #jobsinbihar #biharjobportal #biharvacancy2019 #sarkarijob2019 #upcomingbihargovtjobs

December sarkari jobs,bihar govt job 2019,sarkari jobs in bihar,jobs in bihar,bihar job portal,bihar vacancy 2019,sarkari job 2019,upcoming bihar govt jobs,sarkari jobs india,government jobs 2019,December govt. jobs 2019,

Post a Comment

0 Comments