Advertisement

Latest Government and Private jobs & vacancies in Bihar 2019.बिहार में सरकारी और प्राइवेट् नौकरी

Latest Government and Private jobs & vacancies in Bihar 2019.बिहार में सरकारी और प्राइवेट् नौकरी 1. हिरवा एचआर सलूशन के सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव भारत में बैंकों के लिए सेल्स मैनेजर / इंश्योरेंस सेल्स / यूनिट मैनेजर / एजेंसी मैनेजर / रिलेशनशिप मैनेजर सेल्स के लिए हायरिंग कर रहे हैं।
इस पद के लिए आवश्यक अनुभव और योग्यता कुछ इस प्रकार है
इन पदों पर आवेदन भरने की आयु सीमा 21 से 35 साल है.
वही अगर अनुभव की बात करे तो सेल्स डिपार्टमेंट में 6 महीने का अनुभव होना अनिवार्य है.
वही अभ्यर्थी की हिंदी या अंग्रेजी मध्यम से कम से कम ग्रेजुएशन लेवल की पढाई भी पूरी होनी चाहिए.
सैलरी स्लैब 15000 से 23000 रूपए तक है.
अभ्यर्थी 16 नवम्बर तक आवेदन भर सकते है.

2. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में भर्ती
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने प्राइमरी टीचर और ग्रेजुएट टीचर के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किये है.
प्राइमरी टीचर के लिए 25,270 पद खाली है.
आवेदन भरने की योग्यता- B.ed में डिग्री
अप्लाई करने की उम्र सीमा- 21-37 वर्ष है.
वही सनात्तक शिक्षको के पद की बात करे तो
पदों की संख्या: 12065
अभ्यर्थियों की योग्यता:पीजी डिग्री (प्रासंगिक विषय)B.ed
इस पद पर आवेदन भरने की आयु सीमा: 21 - 37 वर्ष
इन पदों पर अप्लाई करने के आवेदन शुल्क एससी / एसटी / पीएच के लिए 300 रुपये
सिंगल पेपर के लिए अन्य उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये
3. बिहार स्वस्थ्य विभाग ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां घोषित की है. आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार स्वस्थ्य विभाग के ऑफिसियल साईट बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों के लिए रिक्तियां निकाली है;-
सहायक लोक विश्लेषक (Assistant Public Analyst) (कुल 4 रिक्तियां)
माइक्रोबायोलोजिस्ट (Microbiologist) (1 रिक्ति)
सहायक रसायन विश्लेषक (Assistant Chemical Analyst) (1 रिक्ति)
वरीय विश्लेषक (Senior Analyst) (1 रिक्ति)
खाद्य संरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) (91 रिक्तियां)
खाद्य विश्लेषक (Food Analyst) (6 रिक्तियां)
कनिय विश्लेषक (Junior Analyst) (1 रिक्तियां)
इनमे से सबसे ज्यादा रिक्तियां Food Safety Officer पद के लिए आवंटित की गयी है.
इन पदों पर आवेदन भरने के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता भी तय की गयी है-
सहायक लोक विश्लेषक (Assistant Public Analyst) और वरीय विश्लेषक (Senior Analyst) पद के लिए रसायन ज्ञान में स्नातक डिग्री और खाद्य विश्लेषक में 3 सालों का अनुभव अनिवार्य
खाद्य विश्लेषक (Food Analyst) पद के लिए रसायन विज्ञान / जैव रसायन विज्ञान / माइक्रोबायोलॉजी / डेयरी रसायन विज्ञान / खाद्य प्रौद्योगिकी / खाद्य पोषण में मास्टर डिग्री,
डेयरी या तेल में बैचलर डिग्री
रसायन विज्ञान संस्थान द्वारा संचालित पशु चिकित्सा विज्ञान
उत्तीर्ण खाद्य विश्लेषक अनुभाग में डिग्री
खाद्य विश्लेषक में 3 साल का अनुभव
खाद्य संरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) पद के लिए फ़ूड टेक्नोलॉजी / डेयरी टेक्नोलॉजी /बायो टेक्नोलॉजी / आयल टेक्नोलॉजी / वेटेनरी साइंस / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजिस्ट में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या चिकित्सा में डिग्री।

4. LIC ने असिस्टेंट पद के लिए बहाली जारी किया है कुल पद
भारतीय जीवन बिमा निगम में भर्ती करवाने हेतु 8500 पदों के लिए रिक्तियां बहाल की गयी है. इच्छुक उम्मीदवार पुरे भारत में कहीं भी इस पद के लिए आवेदन भर सकते है.

5. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल / ट्रेड्समैन की नौकरी के लिए 914 पदों पर रिक्तियां निकली गयी है. 18 से 23 साल के उम्र के लोग इन पदों के लिए आवेदन भर सकते है.
कुक – 350,
मोची - 13,
नाई -109,
वॉशर-मैन – 133
बढ़ई – 14
स्वीपर – 270
चित्रकार – 6
मेसन – 5
प्लम्बर – 4
माली - 4
इलेक्ट्रीशियन – 3
बैक-लॉग रिक्तियों
मोची - 101
नाई – 202
कुक - 350
इन पदों पर अभ्यर्थी के आवेदन भरने की योग्यता कुछ इस प्रकार है
इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते है.

6. बिहार बीटीसीएस स्टाफ नर्स और ट्यूटर भर्ती 2019
सॉफ्टवेयर मे सुधार किए जाने के कारण 02.09.2019 से आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी जिसके बाद अब पुन: आवेदन 19.09.2019 से 12.10.2019 तक विस्तारित किया जाएगा |
कुल पदों की संख्या - 9299 जिसमे से,
स्टाफ नर्स ग्रेड A के लिए 9130 रिक्तियां है
वही टूटर के लिए 169 पदों पर रिक्तियां है.
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार है
स्टाफ नर्स ग्रेड A के लिए जीएनएम सर्टिफिकेट अनिवार्य साथ ही साथ अभ्यर्थी को बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना से निबंधित रहना भी अनिवार्य रहेगा |
टूटर पद के लिए M.Sc नर्सिंग या B.Sc नर्सिंग (बेसिक / पोस्ट बेसिक) कोर्स या डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स साथ ही साथ अभ्यर्थी को बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना से निबंधित रहना भी अनिवार्य रहेगा.
इसके आलावा अभ्यर्थी की आयु सीमा स्टाफ नर्स पद के लिए मिनिमम उम्र सीमा 21 साल है वही मैक्सिमम आयु सीमा अनारक्षित (पुरुष)-37 साल, अनारक्षित (महिला)- 40 साल, बीसी / ईबीसी (पुरुष / महिला)-40 साल, SC/ ST (Male/ Female)- 42 साल.
#latestjobbihar
#latestgovt.jobsbihar
#biharjobonline
#bihargovtjob2019
#sarkarijobsinbihar
#privatejobsinbihar
#jobsinbihar
#biharjobportal
#biharvacancy2019
#govtjobsinbiharfor12thpass
#biharvacancy2019
#sarkarijob2019
#upcomingbihargovtjobs
#biharjobinblock

latest job bihar,latest govt. jobs bihar,bihar job online,bihar govt job 2019,sarkari jobs in bihar,private jobs in bihar,block coordinator jobs in bihar,bihar job portal,bihar vacancy 2019,govt jobs in bihar for 12th pass,sarkari job 2019,upcoming bihar govt jobs,bihar job in block,

Post a Comment

0 Comments